बनिया को भूत चड़ गया।
3 दिन बाद भूत खुद ओझा के पास गया और बोला:
मुझे बाहर निकालो,
वर्ना मै भूखा मर जाउगां।

----------------------------

बनिया हाथ मे ब्लेड मार रहा था।
बीवी:- ये क्या कर रहे हो जी??

बनिया:-
Dettol की शिशी टूट गई है
कही Dettol बरबाद ना हो जाए।
ला तेरी भी उगंली काट दूँ।

----------------------------

जहाज के साथ बनिया भी डूब रहा था।
पर बनिया हंस रहा था।

दुसरा यात्री: ओए, हँस क्यो रहा है??

बनिया: शुक्र है, मैने रिटर्न टिकट
नही खरीदा।

----------------------------

बनिया 14 वी मंजिल से नीचे गिरा।

गिरते वक्त उसने अपने घर की खिड़की से
देखा कि बीवी खाना बना रही है।

बनिया चिल्लाया: “मेरी रोटी मत पकाना”

----------------------------

बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई।
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।

शेख को फिर खून की जरुरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।

बनिया (गुस्से से):- इस बार सिर्फ लड्डू????
शेख: बिरादर, अब हमारे अन्दर भी बनिया का खून दौड़ रहा है।

----------------------------

कंजूस बनिया मरनेवाला था।

बनिया: बीवी कहाँ हो?
बीवी: जी मै यही हूँ।

बनिया: मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।
दोनो बच्चे: जी हम भी यही है..

बनिया: तो बाहर वाले कमरे
का पंखा क्यो चल रहा है???

----------------------------

कंजूस बनिया: एक केला कैसे दिया???
केलेवाला: 1 रुपय का।

कंजूस बनिया: 60 पैसे का देता है?
केलेवाला: 60पैसे मे तो सिर्फ छिलका मिलेगा।

कंजूस बनिया: ले 40 पैसे, छिलका रख और केला देदे।

----------------------------

एक कंजूस बनिया लड़का को बनिया लड़की से प्रेम हो गया।

बनिया लड़की :
जब पिताजी सो जाएगें
तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,आवाज सुनकर
तुरन्त अन्दर आ जाना।

लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद आया।

लड़की: इतनी देर क्यो लगा दी ?

लड़का: वो मै सिक्का ढुँड रहा था।

लड़की: अरे पागल वो तो धागा बाँधकर फेका था, वापस खिच लिया।